ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने 18 अक्टूबर 2014 को एंबेसी ऑफिस पार्क के साथ अचल संपत्ति पट्टा समझौते पर हस्ताक्षर किए. एंबेसी ऑफिस पार्क एंबेसी समूह और ब्लैकस्टोन के बीच एक संयुक्त उद्यम है.
यह सौदा क्षेत्र के संदर्भ में भारत में अब तक का विशालतम वाणिज्यिक अचल संपत्ति को पट्टे पर देने का सौदा है. यद्यपि सौदे के वित्तीय विवरण का दोनों कंपनियों द्वारा खुलासा नहीं किया गया.
सौदे की मुख्य विशेषताएं
• यह सौदा 3 लाख से अधिक वर्ग फुट कार्यालय क्षेत्र बंगलौर में स्थित एंबेसी टेक विलेज में चरणों में देने के लिए किया गया.
• फिट्-आउट्स विशेषता के साथ 15 लाख वर्ग फुट का कार्यालय परिसर वर्ष 2015 तक स्थापित किये जाने की उम्मीद है.
• अगले 3 से 5 वर्षों में इस क्षेत्र को 32.5 लाख वर्ग फुट तक बढ़ाने के लिए विकल्प भी खुला रखा गया.
बंगलौर में एंबेसी टेक विलेज
एंबेसी टेक विलेज बंगलौर के आईटी गलियारे की बाहरी रिंग रोड (ओआरआर) पर स्थित 106 एकड़ में फैला हुआ विकसित क्षेत्र है. एंबेसी टेक विलेज को वाणिज्यिक केंद्र के रूप विकसित करने के साथ ही खुदरा और आवासीय स्थल के विचार को भी शामिल करते हुए इसे व्यापक एकीकृत परियोजना के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया. एंबेसी टेक विलेज वाइटफील्ड और इलेक्ट्रॉनिक सिटी के आईटी हब और सीबीडी से जुड़ा हुआ है.
एंबेसी टेक विलेज ने सोनी, नोकिया, ब्रोकेड, सिस्को, जियोमेट्रिक, ब्लू ओशीन, टैलिस्मा, अंबा, नेस, ऑटोनॉमी, क्रिएटिव, आयरन माउंटेन और आउटसोर्स पार्टनर्स इंटरनेशनल जैसी शीर्ष कंपनियों को भी आकर्षित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation