फ्लिपकार्ट ने मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क एडिक्विटी का अधिग्रहण किया

Mar 9, 2015, 13:24 IST

6 मार्च 2015 को  आधिकारिक रूप से फ्लिपकार्ट ने मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क एडिक्विटी का अधिग्रहण किया.

6 मार्च 2015 को  आधिकारिक रूप से फ्लिपकार्ट ने मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क एडिक्विटी का अधिग्रहण किया. फ्लिपकार्ट के इस अधिग्रहण का उद्देश्य विज्ञापन क्षमताओं में वृद्धि थी. हालांकि दोनों कम्पनियों द्वारा सौदे की राशि उजागर नहीं की गयी है. वर्ष 2015 में ऑनलाइन खुदरा विक्रेता फ्लिपकार्ट ने इस सौदे से कम्पनियों के अधिग्रहण की शुरूआत की है. इस वर्ष फ्लिपकार्ट द्वारा अधिग्रहित यह पहली कम्पनी है.
मौबाइल नवोन्मेश में एडक्विटी का अपना इतिहास रहा है. इसके साथ ही विज्ञापन जगत में उसके अनुभव अत्यंत कारगर साबित हुये हैं. वर्ष 2006 में इस कम्पनी की स्थापना खोजी इंजन के तौर पर हुयी थी. इस कम्पनी ने सेक्विआ कैपिटल और सैंडस्टोन कैपिटल से अब तक 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जुटा ली है. इस कम्पनी की पहचान इसके दृश्य-श्रव्य विज्ञापनों(वीडियो एड), भूगोल आधारित लक्ष्यों और इंटरैक्टिव विज्ञापनों से है. यह कम्पनी 200 से अधिक देशों में प्रतिमाह 25 बिलियन विज्ञापनों से जुड़े होने का दावा करती है. कम्पनी का यह भी दावा है कि उसके साथ 15,000 से अधिक एप डेवलेपर्स और प्रकाशक जुड़े हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News