ईस्ट बंगाल क्लब के क्रिकेटर अंकित केसरी की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के एक दिवसीय नाक आउट मैच के दौरान चोट लगने के कारण 20 अप्रैल 2015 को 20 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
अंकित केसरी साल्ट लेक मैदान में ईस्ट बंगाल क्लब और भवानीपुर क्लब के बीच बंगाल डिवीजन एक मैच के दौरान 17 अप्रैल 2015 को घायल हो गए थे.
भवानीपुर की पारी के 44वें ओवर में अंकित केसरी एक कैच को पकड़ने के प्रयास में गेंदबाज सौरव से टकरा गए और बेहोश हो गए.
अंकित केसरी कूच बिहार ट्रॉफी में बंगाल अंडर-19 टीम के कप्तान रहे थे. अंकित संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित वर्ष 2014 के कोल्ट्स विश्व कप में भारत की 30 सदस्यीय अंडर-19 संभावित टीम में थे . इसके अलावा अंकित सी के नायडू राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बंगाल की अंडर 23 टीम के लिए खेल रहे थे.

अन्य घटनाएं
• नवंबर 2014 में इस्राइल के शहर अशडोड में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से अंपायर हिलेल अवास्कर की मौत हो गई थी.
• फिल ह्यूज की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद 27 नवंबर 2014 को म़त्यु हो गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation