सीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति एवं ‘बाथ पार्टी’ के नेता बशर अल असद ने पुनः सीरिया के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया. वह लगातार तीसरी बार सीरिया के राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित हुए. चुनाव परिणाम की घोषणा 5 जून 2014 को हुई.
वर्ष 2011 से गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया में राष्ट्रपति पद हेतु 3 जून 2014 को मतदान हुआ था. असद को चुनाव में 88.7 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. उन्हें मुख्य रूप से देश के मध्य और पश्चिम भाग से वोट मिले. जिसमें अधिकतर सुन्नी मुसलमानों ने उनके पक्ष में मतदान किया. सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में डॉ. बशर अल असद के खिलाफ खड़े प्रत्याशी हसन अल नूरी को 4.3 प्रतिशत मत मिले, जबकि दूसरे प्रत्याशी मेहर हज्जर को 3.2 प्रतिशत वोट मिले.
बशर अल असद से संबंधित मुख्य तथ्य
वर्ष 1965 में जन्में बशर अल असद, पेशे से एक नेत्र चिकित्सक रहे हैं. असद वर्ष 1994 में ‘बाथ पार्टी’ से जुड़े एवं वर्ष 1998 में इस पार्टी के सचिव बने. वर्ष 2000 में वे पहली बार सीरिया के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. वर्ष 2007 में असद दूसरी बार सीरिया के राष्ट्रपति बनें.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation