बांग्लादेश में जलवायु परिवर्तन से संबंधित प्रयासों के लिये प्रधानमंत्री शेख हसीना को 14 सितंबर 2015 को 'यूनाइटेड नेशंस चैंपियंस ऑफ द अर्थ' पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा प्रदान किया जाता है. यूएनईपी द्वारा जारी एक घोषणा पत्र में कहा गया, "बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं देते हुए शेख हसीना ने यह साबित किया है कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में निवेश करने से सामाजिक और आर्थिक विकास को हासिल करने में भी सहायता मिलती है."
यूएनईपी ने कहा कि बांग्लादेश विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाले देशों में शामिल है, जहां लगभग 16 लाख लोग रहते हैं. यह उन देशों में शामिल है जहां जलवायु परिवर्तन के कारण सर्वाधिक नुकसान होने का खतरा है. चक्रवात, बाढ़ और सूखा लंबे समय से देश के इतिहास का हिस्सा रहे हैं.
बांग्लादेश विश्व का पहला देश है जिसने देश में क्लाइमेट चेंज ट्रस्ट फंड स्थापित किया है. बांग्लादेशी सरकार मौजूदा समय में अपने वार्षिक बजट का छह से सात प्रतिशत भाग (लगभग एक अरब डॉलर) जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए अलग रखती है, जिसमें से मात्र 25 फीसदी सहायता अंतरराष्ट्रीय दान से प्राप्त होती है.
यह पुरस्कार स्थाई विकास शिखर सम्मेलन की समाप्ति पर 27 सितंबर को एक विशेष समारोह में न्यूयॉर्क में प्रदान किये जाएंगे.
शेख हसीना ने अतिरिक्त नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी, ब्राज़ील की कॉस्मेटिक फर्म नेचुरा तथा दक्षिण अफ्रीका के ब्लैक मैम्बा एंटी-पोचिंग यूनिट को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation