22 अप्रैल 2015 को ढाका में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज़ जीती. बांग्लादेश ने इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीत है.
बांग्लादेश की यह जीत इसलिए भी महत्व्पूर्ण है क्योंकि सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ उसने 16 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
जीत के लिए मिले 251 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने सौम्य सरकार की शानदार नाबाद सेंचुरी और तमीम इकबाल (64) की हाफ सेंचुरी और इन दोनों के बीच ओपनिंग विकेट के लिए हुई 145 रन की साझेदारी की बदौलत 39.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. तमीम 76 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाने के बाद 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर जुनैद खान द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
इससे पहले पाकिस्तान की टीम कप्तान अजहर अली के करियर के पहले शतक के बावजूद भी 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अजहर ने 112 गेंद में 10 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली। अजहर ने पदार्पण कर रहे साथी सलामी बल्लेबाज समी असलम (45) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन और हारिस सोहेल (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की.
वर्ष 2010 में शाहिद अफरीदी के शतक के बाद अजहर शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation