जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता नीतीश कुमार ने 26 नवंबर 2010 को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह बिहार के 32वें मुख्यमंत्री (व्यक्ति के रूप में 22वें) हैं. नीतीश कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता सुशील मोदी ने पुनः उपमुख्यमंत्री के पद की तथा 28 लोगों ने कैबिनेट स्तर के मंत्री के पद की शपथ ली. कैबिनेट मंत्रियों में से 18 जेडीयू के और 10 भाजपा के विधायक हैं.
जाति के दृष्टि से नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 3 ब्राह्मण, 4 भूमिहार, 4 राजपूत, 4 महादलित, 3 वैश्य, 3 अति पिछड़ा, 3 यादव, 2 कुर्मी, 2 कुशवाहा और 2 मुस्लिम विधायक हैं. स्वयं नीतीश कुमार कुर्मी जाति से हैं.
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया गया जहां बिहार के राज्यपाल देवानंद कुँवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई. तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले नीतीश कुमार सर्वप्रथम 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री बने थे. परन्तु बहुमत के अभाव में वह मुख्यमंत्री के पद पर केवल 7 दिन तक ही रहे थे. पुनः 24 नवंबर 2005 को वह बिहार के मुख्यमंत्री बने और 5 साल का कार्यकाल पूरा किया.
वह पहली बार 1985 में बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे. 1989 में नीतीश पहली बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए और कृषि और सहकारिता विभाग के राज्य मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की मंत्रिपरिषद में शामिल हुए थे. उसके बाद नीतीश कुमार वर्ष 1991, 1996, 1998, 1999, और 2004 में लोक सभा सदस्य निर्वाचित हुए. वर्ष 1991-93 के दौरान वह संसद में जनता दल के उपनेता रहे थे जबकि 2004 में वह लोक सभा में जनता दल यूनाईटेड के नेता थे. केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में नीतीश कुमार 1998-99, और 2001-04 में रहे, जबकि 1998-99, 1999 में वह केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री रहे थे. वर्ष 1999-2000, 2000-01 में वह केंद्रीय कृषि मंत्री थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation