बुनियादी ढांचा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने 16 नवंबर 2011 को 1814 किलोमीटर लंबी पंद्रह सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी. इनमें दस परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दो राजस्थान लोक निर्माण विभाग और तीन मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा बनाया जाना है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार मंजूर की गई सड़क परियोजनाओं के निर्माण पर 15680 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने की संभावना है. मंजूर की गई पंद्रह सड़क परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश की चार योजनाएं हैं - लखनऊ से रायबरेली (चार लेन), रामपुर से काठगोदाम (चार लेन), आगरा से इटावा (छह लेन) और इटावा से कानुपर (छह लेन).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation