बुर्किना फासो के राष्ट्रपति ब्लेज़ कॉम्पाओर ने राष्ट्रपति पद से 31 अक्टूबर 2014 को इस्तीफा देने की घोषणा की. ब्लेज़ कॉम्पाओर ने अपने 27 वर्ष के कार्यकाल को विस्तार देने के लिए संविधान में संशोधन करने का प्रयास किया जिसके फलस्वरुप वर्ष 2014 में जनता के हिंसक विरोध के बाद ब्लेज़ ने इस्तीफे की घोषणा की. राष्ट्रपति कैम्पोर 27 सालों से देश के राष्ट्रपति थे.
राष्ट्रपति गार्ड सेकंड इन कमांड कर्नल आईजैक जिडा ने दावा किया है कि देश की कमान उनके हाथों में है. वहीं, इससे पहले सेना प्रमुख होनोरे ट्राओरे ने कहा था कि वह देश की सत्ता अपने हाथ में लेंगे. बुर्किना फासो के संविधान के अनुच्छेद 43 के तहत राष्ट्रपति इस्तीफा के बाद सीनेट के अध्यक्ष को सत्ता अपने हाथों में ले लेनी चाहिए और देश में तख्तापलट के 90 दिनों के भीतर पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव कराए जाने चाहिए.
ब्लेज़ कॉम्पाओर के बारे में
ब्लेज़ कॉम्पाओर वर्ष 1987 से बुर्किना फासो के राष्ट्रपति थे. ब्लेज़ कॉम्पाओर 1980 के दशक के दौरान राष्ट्रपति थॉमस शंकारा के एक शीर्ष सहयोगी थे. अक्टूबर 1987 में वह शंकारा की मौत के बाद ब्लेज़ कॉम्पाओर ने तख्तापलट कर नेतृत्व अपने हाथ में ले लिया. ब्लेज़ कॉम्पाओर ने थॉमस शंकारा द्वारा अपनाई मार्क्सवादी नीतियों जवाब में सुधार की नीति की शुरुआत की. ब्लेज़ कॉम्पाओर ने वर्ष 1991, 1998, 2005, और 2010 में चुनाव जीता.
अपने 27 वर्ष के कार्यकाल के विस्तार देने के लिए संविधान में संशोधन करने का उनका प्रयास वर्ष 2014 में बुर्किना विद्रोह का कारण बना. बुर्किना फासो (पूर्व में अपर वोल्टा) पश्चिम अफ्रीका का एक लैंडलाक देश है, जिसकी सीमाएं उत्तर में माली, पूर्व में नाइजर, उत्तर पूर्व में बेनिन, दक्षिण में टोगोऔर घाना और दक्षिण पश्चिम में कोट द' आईवोर से मिलती हैं. यह देश कई बार सैन्य तख्तापटल का शिकार हो चुका है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation