पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) के विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष 9 जनवरी 2013 को चयनित किया गया. पांच बार विधायक रहे बृज बिहारी लाल बुटेल कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले तीसरे विधानसभा अध्यक्ष हैं. बृज बिहारी लाल बुटेल से पहले कांगड़ा जिले के कुलतार चंद राणा और चौधरी सरवण कुमार भी अध्यक्ष रहे.
बृज बिहारी लाल बुटेल वर्ष 1985 में पहली बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए, इसके बाद वर्ष 1993, वर्ष 1998, वर्ष 2003 और वर्ष 2012 में पुन: निर्वाचित हुए. बृज बिहारी लाल बुटेल वर्ष 2003 में प्रदेश मंत्रिमंडल में राजस्व मंत्री रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation