बेल्जियम सरकार द्वारा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ‘सुरक्षित देशों की सूची-2014’ जारी की गई. ‘सुरक्षित देशों की सूची-2014’ में बेल्जियम सरकार द्वारा भारत को भी शामिल किया गया.
बेल्जियम सरकार द्वारा जारी ‘सुरक्षित देशों की सूची-2014’ में भारत के अलावा अल्बानिया, बोस्निया-हर्जेगोविना, मैसेडोनिया, कोसोवो, मोंटेनएगरो और सर्बिया भी शामिल हैं.
विदित हो कि सुरक्षित देशों की सूची, बेल्जियम सरकार द्वारा जनरल-कमीशन फॉर रिफ्यूजीज एंड द स्टेटलेस की सलाह पर प्रतिवर्ष जारी की जाती है. संस्था के नियम के अनुसार किसी देश को तब सुरिक्षत माना जाता है जब जेनेवा समझौते के अनुरूप एक निश्चित अवधि तक इन देशों पर कोई दबाव नहीं होता. ऐसे कुल सात देशों का चयन वरीयता क्रम से किया जाता है. सूची में शामिल इन सात देशों के वैसे नागरिकों के लिए शरण लेने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाती है, जो बेल्जियम में शरण चाहते हैं. बेल्जियम सरकार द्वारा सुरक्षित देशों की सूची जारी करने की प्रक्रिया वर्ष 2011 में प्रारंभ की गई थी.
बेल्जियम से संबंधित मुख्य तथ्य
बेल्जियम का पूरा नाम किंगडम ऑफ़ बेल्जियम है. यह उत्तर-पश्चिमी यूरोप में स्थित एक देश है. बेल्जियम यूरोपीय संघ का संस्थापक सदस्य है और यूरोपीय संघ के मुख्यालय का मेज़बान देश भी है. बेल्जियम कई अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सदस्य भी है, जिसमें नाटो भी शामिल है. बेल्जियम की वर्तमान जनसंख्या 10.7 मीलियन है तथा इसका क्षेत्रफल 30528 वर्ग कि.मी. है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation