बॉलीवुड फिल्मों के 79 वर्षीय वरिष्ठ अभिनेता शमशेर राज कपूर यानी शम्मी कपूर का 14 अगस्त 2011 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गुर्दे की बीमारी के कारण निधन हो गया. शम्मी कपूर पृथ्वीराज कपूर और रामशरनी मेहरा के मंझले पुत्र थे. उनके बड़े भाई राज कपूर थे और छोटे भाई शशि कपूर हैं.
हिन्दी सिनेमा जगत के सदाबहार अभिनेता और 1950-60 दशक के डांसिंग स्टार शम्मी कपूर की पहली अभिनीत फिल्म वर्ष 1953 में जीवन ज्योति थी. शम्मी कपूर के परिवार में पत्नी नीला देवी, पुत्र आदित्य राज और पुत्री कंचन देसाई हैं. ज्ञातव्य हो कि शम्मी कपूर की पहली शादी अभिनेत्री गीता बाली से हुई थी. गीता बाली की मृत्यु के बाद उनकी शादी नीला देवी गोहिल से हुई थी.
वर्ष 1971 में आयी अंदाज मुख्य किरदार की अदायगी वाली शम्मी कपूर की आखिरी फिल्म थी. फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार उन्हें ब्रह्मचारी (1968) के लिए मिला था, जबकि फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार विधाता (1982) के लिए मिला था.
शम्मी कपूर की सफल फिल्मों में जंगली, बदतमीज, ब्लफ मास्टर, पगला कहीं का, तीसरी मंजिल और ब्रह्मचारी का नाम शामिल है. कश्मीर की कली, राजकुमार, जानवर और एन इवनिंग इन पेरिस जैसी कुछ फिल्मों में भी इनकी बिंदास अदा को सराहा गया.
दर्शकों के बीच शम्मी कपूर की अपील सुकू सुकू, ओ हसीना जुल्फों वाली, आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे और आ जा आ जा मैं हूं प्यार तेरा जैसे गानों के चलते थी, और जिसके कारण उन्हें भारत का एल्विस प्रेसली कहा जाता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation