ब्राजील की फुटबॉल टीम ने फीफा कन्फेडरेशंस कप ब्राजील 2013 का खिताब 30 जून 2013 को जीता. फाइनल में ब्राजील ने विश्व और यूरोपियन चैंपियन स्पेन को 3-0 से पराजित किया. ब्राजील के लिए 2 गोल फ्रेड ने और 1 निमार ने किया.
ब्राजील ने लगातर तीसरी बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है. ब्राजील ने वर्ष 2005, वर्ष 2009 के अलावा वर्ष 1997 में भी फीफा कन्फेडरेशंस कप का खिताब जीता था.
स्पेन के खिलाड़ी फर्नांडो टौरेस को गोल्डेन बुट का पुरस्कार मिला, जबकि ब्राजील के फ्रेड को सिल्वर और नेमार को ब्रॉन्ज बुट पुरस्कार मिला.
टूर्नामेंट में इटली तीसरे स्थान पर रहा. तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में इटली ने उरुग्वे को 3-2 से पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation