ब्रिटेन की शाही टकसाल ने 2 मार्च 2015 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के नाम से एक नए सिक्के का अनावरण किया. जोडी क्लार्क द्वारा डिजाइन सिक्के को लंदन नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी के समारोह में अनावरण किया गया. इस सिक्के पर हीरा जड़ित राजसी मुकुट पहने हुए 88 वर्षीय महारानी का चित्र अंकित है.
क्लार्क के डिजाइन को शाही टकसाल सलाहकार समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चयन किया गया. क्लार्क के डिजाइन को चांसलर की सिफारिश और उसके बाद महारानी अंतिम मंजूरी प्रदान की गई. नई छवि के सिक्के का 2 मार्च 2015 से उत्पादन होगा लेकिन वर्ष 2015 में प्रचलन में आएगा.
महारानी के 63 वर्ष के शासनकाल के दौरान जारी किया गया पांचवां सिक्का है. इससे पहले भी महारानी के नाम पर चार सिक्के जारी हो चुके हैं लेकिन वर्ष 1998 के बाद जारी होने वाला यह पहला सिक्का है. यह सिक्का सरे में जन्मे कलाकार इयान रैंक-ब्रौडली द्वारा डिजाइन किया गया था.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के नाम से जारी पिछले चार सिक्के
- महारानी के चित्र वाला पहला सिक्का - यह सिक्का सिंहासन संभालने के बाद वर्ष 1953 में जारी किया गया. यह सिक्का मैरी गिलिक ने डिजाइन किया था.
- महारानी के चित्र वाला दूसरा सिक्का - यह सिक्का अप्रैल 1968 में प्रचलन में आया. इसको अर्नोल्ड मचीन ने डिजाइन किया था.
- महारानी के चित्र वाला तीसरा सिक्का - यह सिक्का वर्ष 1985 में प्रचलन में आया. इसको राफेल मैकलोफ ने डिजाइन किया था.
- महारानी के चित्र वाला चौथा सिक्का - यह सिक्का वर्ष 1997 में प्रचलन में आया. इसको इयान रैंक-ब्रौडली द्वारा डिजाइन किया गया.
ब्रिटिश सिक्कों का इतिहास
शाही टकसाल इंग्लैंड में पिछले 1100 वर्षों से देश के लोगों के लिए सिक्के डिजाइन करती है. शाही टकसाल की प्रक्रिया 13वीं सदी के मध्य से लंदन में शुरू हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation