ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 2012 (विश्व के 100 सबसे धनी व्यक्तियों की सूची) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) मुकेश अंबानी को विश्व का 18वां सबसे धनी व्यक्ति चयनित किया गया. वर्ष 2012 में मुकेश अंबानी की कुल निजी संपत्ति 24.7 अरब डॉलर रही. वर्ष 2011 में उन्हें इस सूची में 19वां स्थान प्राप्त हुआ था. वर्ष 2011 में उनकी निजी संपत्ति 21 अरब डालर थी. इसके साथ ही वर्ष 2012 के ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के तहत 55 वर्षीय मुकेश अंबानी को लगातार छठे वर्ष पूरे विश्व में सबसे धनी भारतीय भी चयनित किया गया. यह जानकारी वर्ष 2013 के पहले सप्ताह में प्राप्त हुई.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स वर्ष 2012 की सूची में मेक्सिको के टेलिकॉम क्षेत्र के उद्योगपति कार्लोस स्लिम 70 अरब डॉलर से अधिक की निजी संपत्ति के साथ पहले स्थान पर रहे. वह वर्ष 2011 में भी विश्व के सबसे धनी व्यक्ति थे. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 60 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे और फैशन रिटेल कंपनी जारा के संस्थापक अमानसियो ऑर्टेगा तीसरे स्थान पर रहे. निवेशक वारेन बफेट इस लिस्ट में चौथे और आइकिया के संस्थापक इंगवार कैंपराड पांचवें स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation