कनाडा की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने आपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 पर संचालित स्मार्टफोन जेड10 भारत में 25 फरवरी 2013 को लॉन्च किया. इसकी कीमत 43490 रुपए रखी गई है.
ब्लैकबेरी जेड10 की विशेषताएं:
• इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोससेर तथा 2जीबी रैम है.
• इसमें 16जीबी की मैमोरी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
• जेड10 में 4.2 इंच की स्क्रीन दी गई है.
• यह वाईफाई, 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी 2.0 और एनएफसी की क्षमताओं से लैस है.
• यह फोन आठ भारतीय भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, गुरमुखी, गुजराती और बंगाली को सपोर्ट करता है.
• इसमें तेज ब्राउजर, बड़ी एप्लीकेशन, लाइब्रेरी, ब्लैकबेरी हब, ब्लैकबेरी फ्लो, ब्लैकबेरी बैलेंस और टाइम शिफ्ट के नए फीचर प्रदान किए गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation