भविष्य में निवेश करें,मलेरिया को हराएं के थीम के साथ मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

Apr 28, 2015, 10:21 IST

25 अप्रैल 2015 को विश्व मलेरिया दिवस (डब्ल्यूएमडी) मनाया गया. 2013-15 के अभियान का थीम था भविष्य में निवेश करें,मलेरिया को हराएं.

25 अप्रैलः विश्व मलेरिया दिवस
25 अप्रैल 2015 को विश्व मलेरिया दिवस (डब्ल्यूएमडी) मनाया गया. 2013-15 के अभियान का थीम था भविष्य में निवेश करें. मलेरिया को हराएं.

 

यह दिन मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए वैश्विक प्रयासों को मान्यता प्रदान करने के लिए मनाया जाता है. यह मलेरिया पर नियंत्रण और उन्मूलन के लिए सतत निवेश और निरंतर राजनीतिक प्रतिबद्दता की जरूरत को उजागर करने का अवसर था.

विश्व मलेरिया दिवस का गठन 2007 के विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्यों द्वारा किया गया था.


2015 के विश्व मलेरिया दिवस (डब्ल्यूएमडी) के अवसर पर, डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक स्वास्थ्य समुदाय से मलेरिया की तत्काल रोकथाम, निदान और उपचार में महत्वपूर्ण अंतराल को संबोधित करने का आह्वान किया.


अपनी रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि साल 2000 से मलेरिया के मामलों और उससे होने वाली मौतों की संख्या में काफी कमी आई है लेकिन अभी भी हर वर्ष दस लाख लोगों की मौत इस रोग की वजह से हो रही है.

रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ का कहना है कि मलेरिया से होने वाली मौतों में कम– से– कम तीन चौथाई मौतें पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे की होती है.


डब्ल्यूएमडी फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चिन्हित आठ आधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है.

अन्य अभियान हैं– विश्व स्वास्थ्य दिवस, विश्व रक्त दाता दिवस , विश्व टीकाकरण दिवस, विश्व क्षय रोग दिवस, विश्व तंबाकू निषेध दिवस, विश्व हेपिटाईटिस दिवस और विश्व एड्स दिवस.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News