भारतीय जनता पार्टी के नेता जगदीश शेट्टर ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ 12 जुलाई 2012 को ली. जगदीश शेट्टर कर्नाटक राज्य के 27 वें मुख्यमंत्री बने. जगदीश शेट्टर लिंगायत समुदाय से हैं. जगदीश शेट्टर ने भारतीय जनता पार्टी के नेता डीवी सदांनद गौड़ा का स्थान लिया. कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने कर्नाटक के राजभवन में आयोजित एक समारोह में जगदीश शेट्टर सहित 30 मंत्रियों को शपथ दिलाई. भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा और आर अशोक को संयुक्त रूप से उपमुख्यमंत्री बनाया गया. कर्नाटक के इतिहास में पहली बार दो उप-मुख्यमंत्री बनाए गए.
मंत्रिमंडल में सोगाडू शिवन्ना, सीटी रवि, डीएन जीवराजा, एसके बेलुब्बी, अरविन्द लिम्बावली, बीजे पुट्टस्वामी, आनंद सिंह, कलकप्पा गुरुशंतप्पा बांडी, सुनील वैल्यापुरे, कोटा श्रीनिवास पुजारी और आपचू रंजन को शामिल किया गया.
बीकॉम और एलएलबी की डिग्री प्राप्त जगदीश शेट्टर ने हुबली बार में 20 वर्ष तक अभिवक्ता का कार्य किया. जगदीश शेट्टर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता रहे. वर्ष 1990 में जगदीश शेट्टर भाजपा की हुबली ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष बने और चार साल बाद पार्टी की धारवाड़ इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. जगदीश शेट्टर सबसे पहले वर्ष 1994 में हुबली ग्रामीण विधानसभा से राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए और लगातार चार कार्यकाल तक इसी सीट पर जीते. वर्ष 1996 में जगदीश शेट्टर को पार्टी की राज्य इकाई का सचिव तथा वर्ष 1999 में विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया. जगदीश शेट्टर वर्ष 2005 में बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए. वर्ष 2006 में जगदीश शेट्टर राजस्व मंत्री रहे. वर्ष 2008 में जगदीश शेट्टर भाजपा के सत्ता में आने पर विधानसभा अध्यक्ष बने. वर्ष 2009 में जगदीश शेट्टर ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज मंत्री बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation