भारत और तुर्की ने खेल और युवा गतिविधियों के क्षेत्र में संबंधों को और भी अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक समझौता किया. केंद्र सरकार की ओर से युवा मामले और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजय माकन और तुर्की गणराज्य की सरकार के युवा और खेल मंत्री सुआत किलिक ने समझौते की सहमति-पत्र पर 5 मई 2012 को हस्ताक्षर किए.
भारत और तुर्की के मध्य खेल और युवा गतिविधियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते के तहत दोनों देश खेल और युवा गतिविधियों के कई क्षेत्रों जैसे कार्यक्रमों, अनुभवों, कौशल, तकनीकी, सूचना और ज्ञान का आदान प्रदान करने में सहयोग करेंगे. समझौते के तहत खिलाड़ियों और टीमों का प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग, खेल प्रशासकों, पेशेवरों, टेक्नीशियन तथा खेलों के सहयोगी स्टाफ और विशेषज्ञों के दौरे तथा मैत्री खेल प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण आदि शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation