भारत और नीदरलैंड के प्रधान मंत्री क्रमशः नरेंद्र मोदी और मार्क रुट की अध्यक्षता में द्विपक्षीय सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए नई दिल्ली में 5 जून 2015 को कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.
भारत और नीदरलैंड के बीच हस्ताक्षर किए गए सहमति पत्रों की सूची -
आतंकवाद के उन्मूलन हेतु संयुक्त कार्य समूह का गठन जिसकी पहली बैठक 19 जून 2015 को आयोजित की जाएगी.
कोचीन शिपयार्ड में निकर्षण पोत (dredgers ) का निर्माण.
भारत में खसरा और रुबेला वैक्सीन के निर्माण के साथ साथ नीदरलैण्ड से प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण.
भारत में तटीय सड़क और मेट्रो लाइनों का विकास.
कौशल विकास पर एक संयुक्त कार्य समूह की स्थापना.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना के लिए संयुक्त पायलट परियोजनाओं का विकास.
भारत में बागवानी और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट केंद्रों की स्थापना.
टिपण्णी
नीदरलैंड का भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और बहुत लम्बे अरसे से डच कंपनिया भारत में अपना कारोबार कर रहीं हैं.
गौरतलब है कि भारत भी नीदरलैंड में निवेश करने वाला विश्व का पांचवां सबसे बड़ा देश है.यह प्रतिस्परर्धात्मनक और मुक्तक व्या पार महौल का परिचायक है.नीदरलैंड यूरोपीय संघ में भारतीय कंपनियों के लिए एक महत्वतपूर्ण क्षेत्र के रूप में उभरा है,जो भारत के लिए विशालतम बाजारों में से एक है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation