पोलैंड के विदेशमंत्री राडोस्लाव सिक्रोस्की की भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा 12 जुलाई 2011 को संपन्न हो गई. पोलैंड के विदेशमंत्री राडोस्लाव सिक्रोस्की 11-12 जुलाई 2011 तक भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा संपन्न हो गई. पोलैंड द्वारा 1 जुलाई 2011 को यूरोपीय संघ की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद यूरोप के बाहर किसी देश की यह उनकी पहली यात्रा है. पोलैंड 2004 में यूरोपीय संघ और 1999 में नाटो का सदस्य बना था. 12 जुलाई 2011 को भारत के विदेशमंत्री एसएम कृष्णा और पोलैंड के विदेशमंत्री राडोस्लाव सिक्रोस्की के मध्य नई दिल्ली में वार्ता हुई. वार्ता के दौरान दोनों विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर गहन विचार-विमर्श किया. दोनों विदेश मंत्रियों के मध्य राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट हेतु समझौते को अतिशीघ्र संपन्न करने की सहमति हुई. इसी के साथ अन्य सभी लंबित मामलों पर वार्ता में तेजी लाने के प्रयासों पर सहमति बनी. भारत और पोलैंड के बीच संबंधों में व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति, सुरक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग शामिल है. दोनों मंत्री जन-जन संपर्क सहित व्यापक आधार पर द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तृत एवं प्रगाढ़ बनाने पर सहमत हुए.
भारत का वर्ष 2010 में पोलैंड को निर्यात 40 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1 अरब अमरीकी डालर को पार कर गया और इस प्रकार द्विपक्षीय व्यापार 1.4 अरब अमरीकी डालर तक पहुंच गया जो अब तक का सबसे अधिक है. सितंबर 2010 में पोलैंड के प्रधानमंत्री टस्क की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्ष वर्ष 2014 तक व्यापार को दोगुना करने पर सहमत हुए थे. 20 से अधिक भारतीय कंपनियां पोलैंड में अनेक क्षेत्रों में 2.25 अरब अमरीकी डालर से अधिक का निवेश कर चुकी हैं.
पोलैंड ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की इच्छाओं का निरंतर समर्थन किया है. वर्ष 2011-12 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट के लिए हमारी उम्मीदवारी का भी पोलैंड ने समर्थन किया था. भारत और पोलैंड के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद बहु-आयामी संबंध हैं तथा साझा हित के अनेक मामलों पर समान दृष्टिकोण है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मध्य एशिया, पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका एवं यूरोपीय संघ की स्थिति के साथ-साथ आतंकवाद का मुकाबला करने के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया. भारत के विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने 1 जुलाई 2011 को यूरोपीय संघ की अध्यक्षता ग्रहण करने पर विदेशमंत्री सिक्रोस्की को बधाई दी. यूरोपीय संघ में पोलैंड की सक्रिय भूमिका से द्विपक्षीय संबंधों को महत्वपूर्ण आयाम मिला.
विदेश मंत्री सिक्रोस्की ने कहा कि पोलैंड भारत में अपना निवेश बढ़ाने का इच्छुक है तथा पोलैंड में भारतीय व्यवसायियों और कुशल कामगारों का स्वागत करता है.
विदेशमंत्री राडोस्लाव सिक्रोस्की ने पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीखों पर विदेशमंत्री एसएम कृष्णा को पोलैंड की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया. इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation