भारत और पौलेंड पुरानी फिल्मों के नवीनीकरण और डिजिटाईजेशन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए. इस बारे में भारत की यात्रा पर आए पौलेंड के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव बिमल जुल्का के बीच नई दिल्ली में हुई एक बैठक में 14 फरवरी 2014 को सहमति हुई. पौलेंड के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां की विदेश सचिव मालगोरजाता ओमिलानोवस्का ने किया.
दोनों देश फिल्मों, एनीमेशन, डिजिटाईजेशन, छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम और आपसी हित के इस प्रकार के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के वास्ते एक रूप रेखा तैयार करने के लिए संयुक्त कार्यदल गठित करने पर भी सहमत हुए.
बैठक में पौलेंड के शिष्टमंडल ने पुरानी फिल्मों के नवीनीकरण और डिजिटाईजेशन के लिए सहयोग देने की भी बात कही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation