भारत और रूस के बीच उच्च शिक्षा संस्थान नेटवर्क स्थापित करने और वैज्ञानिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण के क्षेत्र में शैक्षणिक सहयोग से जुड़े 11 आशय-पत्रों (Memorandum of Intent, MoI) पर मॉस्को में 8 मई 2015 को हस्ताक्षर हुए.
रूस और भारत के प्रमुख शिक्षा संस्थान नवाचार, अर्थव्यवस्था और वैज्ञानिक, तकनीकी तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षित कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के संयुक्त प्रयास करेंगे.
इन आशय-पत्रों का उद्देश्य बुनियादी और खोजपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान तथा अनुसंधान प्रशिक्षण के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग विकसित करना है.
इन आशय-पत्रों पर हस्ताक्षर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की चार दिवसीय रूस की सरकरी यात्रा के दौरान उनकी उपस्थिति में किए गए. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी इस यात्रा के दौरान 9 मई 2015 को मॉस्को में विजय दिवस के 70वें वार्षिक समारोह में शामिल हुए. विजय दिवस दूसरे विश्व युद्ध में रूस की जीत की स्मृति में मनाया जाता है. भारतीय सेना के ग्रेनेडियर्स का 70 सदस्यों का दल इस सैनिक परेड में हिस्सा लिया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मास्को में रूसी कूटनीतिक अकादमी की ओर से मानद डाक्ट्रेट की डिग्री भी प्रदान की गई.
इस समझौते में गणित, कंप्यूटर एवं सिस्टम विज्ञान, भौतिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान एवं प्राणी विज्ञान, दवाओं के बुनियादी शोध, कृषि विज्ञान, भू विज्ञान तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में वर्ष 2015-17 के दौरान साझा वैज्ञानिक परियोजनाओं को सहयोग प्रदान करने का विचार निहित है.
आईआईटी-बॉम्बे और रूस के नेशनल तोमसेक स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच कुछ सहमति पत्र पर समझौते हुए. जिसका मकसद संस्थानों के बीच शिक्षकों के सीधे जुड़ाव को प्रोत्साहित करना है.
इसी तरह का एक समझौता आईआईटी दिल्ली के साथ हुआ.
शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करने के मकसद से दिल्ली विश्वविद्यालय ने रूस के एमवी लोमोनसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया. इस सहमति पत्र पर डीयू के कुलपति दिनेश सिंह और रूसी विविद्यालय के रेक्टर विक्टर साडोवनिची ने हस्ताक्षर किए. इससे डीयू और रूसी विविद्यालय के बीच शैक्षणिक विकास, शिक्षकों-छात्रों का जुड़ाव और शोध में मदद मिलेगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App


Comments
All Comments (0)
Join the conversation