भारत और लेसोथो के मध्य ग्रामीण विकास में सहयोग के लिए सहमति पत्र पर नई दिल्ली में 28 जुलाई 2011 को हस्ताक्षर किया गया. इस पर भारत की और से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और लेसोथो सरकार में स्थानीय सरकार एवं उसके प्रमुख मंत्री डॉ. पोंटसो, मैटूमेलो, सेकाटले ने हस्तारक्षर किया. इस समझौते के तहत भारत सरकार ग्रामीण विकास के क्षेत्र में लेसोथो सरकार को अपना सहयोग और समर्थन देगा. दोनों देशों के बीच यह सहयोग सलाहकार संस्थाओं द्वारा तकनीकी मदद मुहैया कराकर, व्यवहार्यता अध्ययन और क्षेत्र विशेष में अध्ययन यात्रा और अध्येताओं की आवाजाही बढ़ाकर किया जाना है. भारत सरकार स्थापित संस्थानों, योजनाओं और लघु पाठ्यक्रमों के तहत क्षेत्र विशेष में प्रशिक्षण देकर तकनीकी मदद मुहैया कराएगी. इसके अतिरिक्त लिसोथो में प्रशिक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए संस्थानों में तालमेल में बढ़ाया जाएगा. इस समझौते में निम्नलिखित बिंदुओं को भी शामिल किया गया.
• दोनों देशों द्वारा नियोजित व्यवस्था का विकास करना
• ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण और उसका रख-रखाव
• गांवों में जल आपूर्ति एवं साफ-सफाई और लघु सिंचाई
• ग्रामीण उद्यम एवं लघु उद्योगों का विकास
• ऊर्जा के नवीन और नवीनीकरण स्रोतों का इस्तेमाल, ग्रामीण आवास विकास, प्रशासनिक संस्थाओं की स्थापना
• स्वजरोजगार के अवसर और मजदूरी का सृजन, गांव में ढांचागत विकास और क्षेत्र विशेष में मानव संसाधन विकास
इस समझौते को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की तरफ से ग्रामीण विकास मंत्रालय और लेसोथो सरकार की तरफ से स्थानीय सरकार और उसके प्रमुख को है.
विदित हो की यह सहमति पत्र भारत सरकार के सहयोग समिति के प्रोत्साहन का परिणाम है. जिसमें लेसोथो के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दक्षिण-सहयोग के मूल में भारत इस बात पर सहमत हुआ था कि मानव संसाधन विकास, उच्चर तकनीकी और आद्योगिक क्षेत्र में अपने अनुभव की साझेदारी करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation