भारत की पहली और एकमात्र महिला मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस रमादेवी का बेंगलूरू में दिल का दौरा पड़ने से 17 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. वह 79 वर्ष की थीं.
वीएस रमादेवी के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह भारत की मुख्य चुनाव आयुक्त थीं. उनका कार्यकाल 26 नवंबर 1990 से 11 दिसंबर 1990 तक था.
• मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में वीएस रमादेवी ने आरवी एस पेरिशास्त्री (1 जनवरी 1986 - 25 नवंबर 1990) का स्थान लिया था.
• वीएस रमादेवी का स्थान टीएन शेषन (12 दिसंबर 1990 - 11 दिसंबर 1996) ने लिया था.
• उनके परिवार में एक बेटा वीएस राकेश और दो बेटियां वीए रेखा एवं वीए राधिका चौधरी हैं.
• वह हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल थीं. उनका कार्यकाल 26 जुलाई 1997 से 1 दिसंबर 1999 था.
• वीएस रमादेवी कर्नाटक की राज्यपाल थीं. कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल 2 दिसंबर 1999 से 20 अगस्त 2002 था.
• उनका जन्म 15 मार्च 1934 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation