भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ब्रसेल्स ओपेन के महिला युगल के मैच में जीत दर्ज करके अपने पेशेवर टेनिस करियर में 500वीं जीत दर्ज की. सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी ने 23 मई 2012 को ब्रसेल्स ओपेन के महिला युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में मरवाना जुजिच साल्किच और सैंड्रा क्लेमेंचिट्स की जोड़ी को एक घंटा पांच मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से हराया.
ज्ञातव्य हो कि युगल मैचों में ब्रसेल्स ओपेन के महिला युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत सानिया मिर्जा की 230वीं जीत है. जबकि एकल मैच में सानिया मिर्जा कुल 270 मुकाबले जीत चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation