भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सेशेल्स की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गईं. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल 29-30 अप्रैल 2012 को सेशेल्स में रहीं. भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सेशेल्स के राष्ट्रपति जेम्स एलेक्स मिशेल से मुलाकात की और दोनों देशों के मध्य दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए.
भारत और सेशेल्स के बीच हुए समझौते में पहला समझौता सेशेल्स के पुलिसकर्मियों का समुद्री डकैतों के मुकाबले सहित दूसरी चुनौतियों का सामना करने में भारत से प्रशिक्षण हासिल करना है. जबकि दूसरा खेल एवं युवा मामलों में सहयोग से संबंधित है. केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट और सेशेल्स के विदेश मंत्री जीन पॉल एडम्स ने दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों की मौजूदगी में सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए.
भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल दो देशों की नौ दिवसीय यात्रा के पहले चरण में सेशेल्स पहुंची. सेशेल्स के बाद उनकी सात दिवसीय यात्रा दक्षिण अफ्रीका की है. ज्ञातव्य हो कि यह भारत के किसी भी राष्ट्रपति की हिंद महासागर में स्थित रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण सेशेल्स की दूसरी यात्रा है. इससे पहले आर वेंकटरमन वर्ष 1989 में सेशल्स की यात्रा पर आए थे. वर्ष 2005 में भारत ने सेशेल्स को नौसैनिक गश्ती जहाज आईएनएस तारमुगली उपहार में दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation