भारत की विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने 17 सितंबर 2014 को A320 विमान की खरीद हेतु चीन के ‘इंडस्ट्रीयल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड’ (आईसीबीसी) के साथ समझौता किया. 2.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से 30 से अधिक विमान खरीदने के लिए समझौता हुआ. समझौते पर हस्ताक्षर भारत– चीन व्यापार बैठक के दौरान किया गया. बैठक का आयोजन भारतीय वाणिज्य एवं औद्योगिक परिसंघ (फिक्की) ने नई दिल्ली में किया था.
समझौते की मुख्य बातें
• आईसीबीसी 30 से अधिक विमानों की खरीद के लिए इंडिगो को वित्त मुहैया कराएगा.
• इंडिगो ने आईसीबीसी फाइनैंशिय लीजिंग कंपनी लिमिटेड के साथ समझौते के निष्पादन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.
• इस समझौता ज्ञापन के जरिए, आईसीबीसी इंडिगो को A320 और अन्य विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए बिक्री और लीज बैक या वित्तीय लीज या कमर्शियल लेंडिंग के जरिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.
विदित हो कि इंडिगो, भारत की कुछ लाभ अर्जित करने वाली एयरलाइन कंपनियों में से एक है. इस विमान कंपनी का आईसीबीसी के साथ पहले से ही रिश्ता है और इस नए कदम से दोनों के बीच के रिश्तों के और मजबूत होने की संभावना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation