भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 17 अगस्त 2011 को अपनी कार स्विफ्ट का नया वर्जन बाजार में लांच किया. इसकी कीमत 4.22 लाख रुपये से शुरू होती है.
पेट्रोल वर्जन में नई स्विफ्ट की कीमत 4.22 लाख रुपये से लेकर 5.53 लाख रुपये के बीच तय की गई है। जबकि डीजल वर्जन में इसकी कीमत 5.17 लाख रुपये से लेकर 6.38 लाख रुपये रखी गई है. पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का के-सीरीज का इंजन लगाया गया है, जबकि डीजल वर्जन में 1.3 लीटर क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
बाजार में लांच होने से पहले ही नई स्विफ्ट की 50 हजार यूनिट बुक हो चुकी हैं. बिल्कुल नए प्लेटफार्म पर निर्मित नई स्विफ्ट की प्रतिस्पर्धा हुंडई की आइ20, जनरल मोटर्स की बीट, टोयोटा की लिवा वगैरह कारों से होनी है.
ज्ञातव्य हो कि भारतीय कार बाजार में चार से सात लाख रूपये कीमत वर्ग में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation