भारत के निशानेबाज खयान चेनाई ने सिंगापुर ओपन निशानेबाजी चैंपियनशिप-2013 की ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जुलाई 2013 के दूसरे सप्ताह में जीता. 22 वर्षीय खयान चेनाई ने फाइनल में 10 शॉट लगाकर सिंगापुर के निशानेबाज जैन अमात को 3 अंक से पराजित किया. जैन अमात ने फाइनल में 7 शाट लगाए थे.
खयान चेनाई
• खयान चेनाई ने राष्ट्रमंडल युवा खेल-2008 में स्वर्ण पदक जीता था.
• उन्होंने जयपुर में आयोजित नेशनल जूनियर ट्रैप शूटिंग 51वीं राष्ट्रीय शॉटगन चैंपियनशिप 2008 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
• खयान चेनाई ने जयपुर में वर्ष 2008 में आयोजित एशियाई क्ले चैंपियनशिप की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा का रजत पदक जीता था.
• उन्होंने नेशनल जूनियर ट्रैप शूटिंग 50वीं नेशनल शॉटगन चैंपियनशिप-2007 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
• खयान चेनाई का जन्म 29 जनवरी 1991 में हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation