क्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 10 नवंबर 2015 को गोवा के वास्को में भारत के तट रक्षक अपतटीय गश्ती पोत 'समर्थ' का जलावतरण किया.यह तटरक्षक बल का सबसे बड़ा अपतटीय गश्ती पोत है.
- गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित यह जहाज समुद्र तटीय गश्ती जहाजों की छह श्रृंखला में से पहला है.
- इस युद्धपोत का वजन करीब 2,450 टन है जो अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है.
- साधारण खतरों से निपटने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस यह युद्धपोत कुछ की सुरक्षा करने में भी सक्षम है
- .इसमें सेंसर्स, समुद्र में दिशा की सटीक जानकारी के लिए नेवीगेशन और कम्यूनिकेशन प्रणाली लगाया गया है.
- एक बार ईंधन भरने के बाद यह 12 हजार किमी तक की दूरी तय कर सकता है.
- इस जहाज पर तीव्र गति वाले मिसाइल या वाहन को तैनात किया जाएगा जो कुछ सेकेंड में ही संदिग्ध नावों पर हमला करने में सक्षम है.
- इस पर दो इंजन वाले हेलिकॉप्टरों की भी तैनाती की जाएगी जिससे इसकी सुरक्षा क्षमता में और वृद्धि होगी.
- इसकी लंबाई 105 मीटर और चौड़ाई करीब 34 मीटर है.
- समर्थ समुद्र में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है.
- यह समुद्र में किसी तरह के तेल रिसाव से निपटने के लिए प्रदूषण मोचन उपकरण तैनात करने में भी सक्षम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation