भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश शरण वर्मा (JS Verma) का गुड़गांव (हरियाणा) में 22 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे.
न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएस वर्मा के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 27वें मुख्य न्यायाधीश थे. उनका कार्यकाल 25 मार्च 1997 से 18 जनवरी 1998 था.
• भारत सरकार ने आपराधिक कानून में संभावित संशोधनों के बारे में सुझाव देने के लिए जेएस वर्मा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति का गठन किया था, इस समिति ने भारत सरकार को रिकॉर्ड 29 दिन के समय में कानूनों को कड़े करने को लेकर अपनी अनुशंसा सौंपी थी.
• वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष (4 नवंबर 1999 से 17 जनवरी 2003) थे.
• वह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (1986) और राजस्थान उच्च न्यायालय (सितंबर 1986 से 1989) के मुख्य न्यायाधीश भी रहे.
• वर्ष 1989 में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
• वह न्यूज ब्रॉडकास्टर्स स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी के पहले अध्यक्ष थे.
• जेएस वर्मा का जन्म 18 जनवरी 1933 को हुआ था.
• उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. उनकी एक बेटी दिल्ली में और दूसरी लंदन में रहती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation