भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला संगठनों को डॉक्टर दुर्गाबाई देशमुख सम्मान से 5 नवंबर 2012 को सम्मानित किया.
वर्ष 2007 के लिए यह पुरस्कार अहमदनगर, महाराष्ट्र की स्नेहालय संस्था को दिया गया, जो रेड लाइट इलाकों से मुक्त कराई गई महिलाओं के कल्याण के लिए काम करती है. वर्ष 2006 के लिए बेंगलूर के सुमंगली सेवा आश्रम को पुरस्कृत किया गया. यह संस्था अनाथ बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य करती है. वर्ष 2005 के लिए मिजोरम मिथाई एसोसिएशन और भुवनेश्वर के पीपुल्स फोरम को संयुक्त रूप से चुना गया. यह सामाजिक संगठन विधवा महिलाओं और अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए काम करते हैं.
केंद्रीय सामाजिक कल्याण परिषद ने वर्ष 1997 में डॉक्टर दुर्गाबाई देशमुख अवार्ड का गठन किया था. इस सामाजिक पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपए की नकद इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. यह सम्मान समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गैर सरकारी संगठनों को दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation