भारत धरोहर अनुसंधान प्रतिष्ठान ने हिंदू धर्म के विश्वकोश के अंतरराष्ट्रीय संस्करण को 10 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली में जारी किया. विश्वकोश को भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के द्वारा जारी किया गया. इसमें लगभग 11 संस्करण और लगभग 7000 प्रविष्टियों का समावेशन हैं. विश्वकोश का उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व को प्राचीन भारत की समृद्धि और कालातीत हिन्दू संस्कृति व विरासत को प्रदर्शित करना हैं, जो की प्रामाणिक, शैक्षिक, व्यापक और ज्ञानवर्धक हैं.
विश्वकोश की प्रविष्टियों को सुविधाजनक रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में से तैयार किया गया जिनमें कला, वैश्विक संदर्भ में हिंदू धर्म, महिलाओं से जुड़े मुद्दे, हिंदू अध्ययन में छात्रवृत्तियां, आध्यात्मिक विषय, सामाजिक संस्थायें और आंदोलन, विज्ञान, धर्म और आध्यात्मिकता, राजनीति, दर्शन, भाषा और साहित्य, इतिहास, इतिहास लेखन और भूगोल प्रमुख है.
हिंदू धर्म के विश्वकोश के विषय क्षेत्रों को स्पष्टतापूर्वक और प्रामाणिक रूप से प्रस्तुत किया गया जो हिंदू धर्म के विशाल परिदृश्य को सम्मिलित करता हैं एवं विश्व की सबसे पुरानी जीवित आध्यात्मिक परंपरा का एक विश्वासयोग्य अभिलेख प्रस्तुत करता है. इस परियोजना को स्वामी चिदानंद सरस्वतीजी और अन्य आध्यात्मिक नेताओं के नेतृत्व में स्थापित, निर्देशित, प्रेरित किया गया एवं यह विश्व भर में 1000 से अधिक सम्मानित विद्वानों के अथक परिश्रम का उत्पाद है. विश्वकोश को मंडला अर्थ पब्लिकेशन्स जोकि कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रमुख प्रकाशक हैं से प्रकाशित एवं साउथ कैरोलिना विश्वविद्यालय में कई वर्षों तक संकलित एवं संपादित किया गया.
पहला विश्वकोश ब्रिटैनिका विश्वकोश था और कुछ अन्य विश्वकोश में कुछ फ्रेंच और जर्मन हैं अन्य में यहूदी विश्वकोश, धर्म और नैतिकता का विश्वकोश, सामाजिक विज्ञान का विश्वकोश जिसको सामाजिक और व्यवहार विज्ञान के अंतर्राष्ट्रीय विश्वकोश द्वारा प्रतिस्थापित किया गया आदि हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation