प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायणसामी ने भारत निर्माण जनसूचना अभियान की कराइक्कल, पुदुचेरी में एक भव्य समारोह में 1 सितम्बर 2013 को शुरुआत की. नारायणसामी ने परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित करते हुए तीन दिन तक चलने वाले सूचना अभियान एवं विचार विमर्श और प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इसके साथ ही नारायणसामी ने तमिल भाषा में लिखी 12 पुस्तिकाओं के एक सेट का विमोचन भी किया जो भारत निर्माण के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदर्शित करती हैं. सचित्र पुस्तिकाओं का पहला सेट एएचएम नजीम, विधायक ने प्राप्त किया.
भारत निर्माण जनसूचना अभियान
सूचना अभियान के अंतर्गत पत्र सूचना कार्यालय द्वारा सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयों और कराइक्कल प्रशासन के सहयोग से एक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. प्रदर्शनी स्थल पर 70 से अधिक पंडाल लगाए गए हैं जिनमें सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों और कल्याण के उपायों को दर्शाया गया. भारत निर्माण के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रमुख कार्यक्रमों जैसेग्रामीण विकास, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का 15 सूत्री कार्यक्रम आदि के बारे में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाने हैं, जिनमें सरकारी अधिकारियों और जनमत को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जाने हैं. प्रदर्शनी में सरकार के नए कार्यक्रमों जैसे आधार, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, भूमि अधिग्रहण और खाद्य सुरक्षा के बारे में विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना है. तमिलनाडु में आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम 47वां जनसूचना अभियान है. इसका उद्देश्य विकास और कल्याण संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है.
विदित हो कि कराइक्कल के म्युनिसिपल ग्राउंड में आयोजित प्रदर्शनी के अलावा क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने कराइक्कल केआसपास चुने हुए 6 स्थानों पर ग्राम स्तरीय प्रचार कार्यक्रम पहले ही शुरू कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation