भारत ने अपना 66वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2015 को मनाया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजपथ पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. इस गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रापति बराक ओबामा रहे. वह अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ 25 जनवरी 2015 को भारत पहुंचे.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई.
वर्ष 2015 के परेड का मुख्य विषय ‘महिला सशक्तिकरण’ रहा. पहली बार सशस्त्र सेनाओं की महिला टुकड़ियों ने राजपथ पर परेड में हिस्सा लिया.
तेलंगाना राज्य ने भी गणतंत्र दिवस के परेड में पहली बार हिस्सा लिया.
गणतंत्र दिवस की परेड से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘अशोक चक्र’ मेजर मुकुंद वरदराजन और नायक नीरज कुमार सिंह को मरणोपरांत प्रदान किया. यह सम्मान शहीदों की पत्नियों ने ग्रहण किया. जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से संघर्ष करते हुए इन शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किये थे.
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित चौबीस बच्चों ने भी परेड में हिस्सा लिया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखाते हुए 16 राज्यों और कुछ सरकारी मंत्रालयों ने रंगारंग झाकियां प्रदर्शित की. भारत सरकार का ‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’ तथा ‘प्रधानमंत्री धन जन योजना’ का प्रतीक , ‘ मेक इन इंडिया नीति का प्रतीक विशालकाय यंत्रकृत शेर’, बुलेट ट्रेन और सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैचु ऑफ यूनिटी’ परेड में प्रदर्शित किए गए.
इस वर्ष परेड में लम्बी दूरी के निगरानी और पनडुबी रोधीविमान-पी 8आई और लम्बी दूरी के उन्नत मिग-29 के विमानों का भव्य प्रदर्शन किया गया. परेड में स्वदेश निर्मित मध्य दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल, मल्टी बैरल रॉकेट प्रक्षेपक पिनाक, लेजर से निर्देशित मिसाइल, टी-90 भीष्म टैंक आदि प्रदर्शित किये गये.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ को भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने लीड किया. इसके साथ ही पूजा ठाकुर राष्ट्रपति भवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ लीड करने वाली भारतीय पहली महिला अधिकारी बनीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation