भारत ने गोवा के तट पर नौसेना के नवीनतम मिसाइल गाइडेड फ्रिगेट आईएनएस तरकश पोत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण 22 मई 2013 को किया. यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. पोत के एक्सेप्टेंस टेस्ट फायरिंग के तहत नौसेना ने यह मिसाइल छोड़ी गई.
रूस और भारत द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई ब्रह्मोस मिसाइल 300 किलो तक आयुध ले जाने में सक्षम है. मिसाइल की अधिकतम गति 2.8 मैक (आवाज की गति से 2.8 गुना अधिक) है.
पोत आईएनएस तरकश की मुख्य विशेषताएं
• आईएनएस तरकश जमीन से हवा और जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस है.
• यह विभिन्न समुद्री मिशनों के दौरान ब्रह्मोस जैसी उच्च मारक क्षमता वाली मिसाइलों का जल से प्रक्षेपण करना संभव बनाता है.
• यह 100 एमएम की मध्यम श्रेणी की गन, क्लोज इन हथियार प्रणाली, टोरपेडो ट्यूब और एंटी सबमैरीन रॉकेट से भी युक्त है.
विदित हो कि पोत तरकश को भारतीय नौसेना में नवंबर 2012 में शामिल किया गया था. यह भारत और रूस के बीच उस 8000 करोड़ के रक्षा सौदे का पहला पोत है जिसमें रूस द्वारा भारत को तीन पोत दिए जाने हैं. इस करार के तहत आईएनएस तेग और आईएनएस त्रिकंद का भी निर्माण किया गया है. आईएनएस तेग को 27 अप्रैल 2012 को नौसेना में शामिल किया गया जबकि आईएनएस त्रिकंद को जल्द ही शामिल किए जाना है. तीनों ही पोत 8 वर्टिकल लांच ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम से लैस होने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation