भारत ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में खेले गए दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन महिला चैंपियनशिप (सैफ) के फाइनल मुकाबले में नेपाल को 6-0 से हराकर तीसरी बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब 21 नवंबर 2014 को जीता. यह मुकाबला इस्लामाबाद के जिन्ना स्टेडियम में खेला गया. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला फुटबाल टीम ने लगातार तीसरी बार नेपाल को हराकर सैफ चौंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. वर्ष 2010 में इस प्रतियोगिता के प्रारंभ होने के बाद तीनों फाइनल मुकाबलों में भारत और नेपाल का ही आमना-सामना हुआ है.
नागनम बाला देवी ने फाइनल मुकाबले में 4 गोल दागकर प्रतियोगिता में अपने गोलों की संख्या 16 पहुँचा दी. कमला देवी और परमेश्वरी देवी अन्य गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं. इसके साथ ही नागनम बाला देवी किसी एक प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बन गईं.
भारतीय कप्तान- ओयनम बेमबेम देवी
नेपाल कप्तान - अनु लामा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation