भारत ने बंगाल की खाड़ी में पानी के नीचे स्थित प्लेटफार्म से बैलेस्टिक मिसाइल के-15 का सफल परीक्षण 26 जनवरी 2013 को किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बंगाल की खाड़ी में किए गए परीक्षण में इस मिसाइल ने परीक्षण के सभी मापदंड प्राप्त किए. बैलेस्टिक मिसाइल के-15 न्यूक्लियर सबमेरीन आइएनएस अरिहंत सहित कई अन्य प्लेटफॉर्मो पर तैनाती को लेकर तैयार है.
बैलेस्टिक मिसाइल के-15 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• मिसाइल के-15 एक पनडुब्बी आधारित बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) है.
• मिसाइल के-15 परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है.
• इस मिसाइल की लंबाई 10 मीटर है.
• मिसाइल के-15 की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है.
विदित हो कि इस परीक्षण के साथ ही भारत ने जमीन, हवा और पानी तीनों से परमाणु मिसाइल दागने की क्षमता प्राप्त कर ली. अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के पास भी यह क्षमता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation