भारत ने लंदन में 'सर्च फॉर गांधी' नामक एक गांधी पोर्टल 31 जनवरी 2014 को लांच किया. इसका उद्देश्य भारत यूके में बसे हुए ब्रिटिश भारतीयों के बच्चों के बीच महात्मा गांधी को लोकप्रिय बनाना है. यूके में भारत के उच्चायुक्त रंजन मथाई और सैम पित्रोदा ने यह पोर्टल लांच किया.
यह पोर्टल 6 से 15 साल के बच्चों के लिए है और यह ऑडियोज, वीडियोज, सृजनात्मक तरीके से एकीकृत तथ्यों, गेम्स और क्विजेज का प्रयोग करेगा.
यूथ फॉर गांधी फाउंडेशन (Y4G) की योजना बच्चों में गांधी और उनके मूल्यों का प्रचार करने की है, जो एक मनोरंजन की तरह होगा, जिसमें संकेत रूप में गंभीरता भी जुडी होगी.
संदेश संप्रेषित करने के लिए पोर्टल अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं का इस्तेमाल करेगा.
वेबसाइट में पांच मुख्य भाग होंगे. 'गांधी को जानो (नो गांधी)' नामक भाग में एक लेखक, दार्शनिक और नेता के रूप में गांधी की यात्रा के बारे में बताया जाएगा.
'गांधी से मिलो (मीट गांधी)' नामक भाग बच्चों को गांधी स्मृति के ऑनलाइन सफर पर ले जाएगा, जहां उन्होंने अपने जीवन के आखिरी दिन बिताए और जहां उनका सामान तथा उनके जीवन की झलकियाँ प्रदर्शित की गई हैं.
वेबसाइट बच्चों को राजघाट के आभासी यात्रा पर भी ले जाएगी, जहां गांधी का दाह-संस्कार किया गया था.
'गांधी गेमिंग' मस्ती की पाठशाला (फन-क्वोशेंट) लेकर आएगी, जिसमें ऐसे गेम्स और क्विजेज होंगे, जो बच्चों को मनोरंजन के माध्यम से गांधी के बारे में शिक्षा प्रदान करेंगे.
पोर्टल पर गांधी के आइकॉनिक वीडियोज भी देखे जा सकेंगे और उनके सबसे प्रसिद्ध भाषणों के ऑडियोज सुने जा सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation