26 अप्रैल 2015 को थाईलैंड के पट्टाया में आयोजित इंडोर रोइंग (नौका चालन) प्रतियोगिता में भारत ने एक स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक जीता.
2000 मीटर की इस प्रतियोगिता में भारत की टीम ने लाइट वेट श्रेणी में भाग लिया. इस श्रेणी में भारत की ओर से प्रदर्शन करते हुए दुष्यंत सिंह तथा सुच्चा सिंह तोमर ने स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 6 मिनट 26 सेकंड तथा 50 मिनिसेकंड्स में 2000 मीटर की दूरी तय की.
दूसरी श्रेणी, ओपन-पेअर में ओम प्रकाश तथा राजेश वर्मा ने 2000 मीटर की दूरी 6 मिनट 22 सेकंड तथा 50 मिनिसेकंड्स में तय की. यह पहली बार था जब भारतीय टीम इंडोर प्रतियोगिता में भाग ले रही थी.
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव ने इस अवसर पर टीम को बधाई दी तथा भविष्य में और ख़िताब जीतने की कामना भी जताई.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation