भारत में औसत जीवन प्रत्याशा दर में वर्ष 2004 के 63.9 की तुलना में वर्ष 2014 में 69.6 की वृद्धि हुई. औसत जीवन प्रत्याशा दर में हुई यह वृद्धि भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार निवेश का परिणाम है.
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में औसत जीवन प्रत्याशा दर वैश्विक औसत जीवन प्रत्याशा दर 67.88 वर्ष की तुलना में 65.48 वर्ष थी.
सर्वोच्च औसत जीवन प्रत्याशा दर वाले देश जापान , स्विट्जरलैंड , सैन मैरिनो हैं. इन देशों की औसत जीवन प्रत्याशा दर 83 वर्ष है.
यद्धपि भारत के अपने प्रदर्शन में सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी दक्षिण एशिया के अपेक्षाकृत जीवन प्रत्याशा दर में बहुत कम है.
भूटान में औसत जीवन प्रत्याशा दर 65.79, पाकिस्तान में 67 वर्ष है. चीन में जीवन प्रत्याशा दर 72.90 वर्ष, बांग्लादेश में 70 वर्ष और श्रीलंका में 75 वर्ष है.
ब्रिक्स देशों के बीच भी भारत बुरी तरह से प्रभावित रहा. ब्राजील में जीवन प्रत्याशा दर 74 वर्ष, रूस में जीवन प्रत्याशा 69 वर्ष और दक्षिण अफ्रीका में 58 वर्ष है.
अफ़्रीकी देश सोमालिया, लेसोथो में औसत जीवन प्रत्याशा दर 50 वर्ष है जबकि न्यूनतम औसत जीवन प्रत्याशा दर सिएरा लियोन की है. सिएरा लियोन की यह दर 47 वर्ष है.
औसत जीवन प्रत्याशा दर
जीवन प्रत्याशा दर एक दी गयी उम्र के बाद जीवन में शेष बचे वर्षों की औसत संख्या है. यह एक व्यक्ति के औसत जीवनकाल के अनुमान को जीवन प्रत्याशा के रूप में परिभाषित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation