भारत यूनेस्को के ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा हेतु अंतरसरकारी समिति’ (Intergovernmental Committee for the Safeguarding of the Intangible Cultural Heritage) सदस्य के रूप में 4 जून 2014 को निर्वाचित हुआ. समिति में अगले चार वर्षों (2014-2018) के लिए भारत का चयन हुआ. यह चयन प्रक्रिया यूनेस्को के पेरिस स्थित मुख्यालय पर हुआ, जिसमें यूनेस्को के सदस्य देशों की महासभा ने भारत का चयन किया. इस चुनाव में यूनेस्को के सदस्य देशों की तरफ से कुल 142 मत पड़े, जिसमें से 135 मत भारत के पक्ष में पड़े.
यूनेस्को के ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति’ के वर्तमान में 24 सदस्य हैं, इन्हें चार वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है. समिति का मुख्य कार्य अमूर्त (Intangible) सांस्कृतिक विरासत के महत्व के प्रति स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है.
विदित हो कि अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति में भारत का दूसरी बार चयन हुआ है. इससे पूर्व वर्ष 2006 में (2006-2010 हेतु) भारत का चयन हुआ था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation