भारत-दक्षिण अफ्रीका संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग (जेएमसी) की 9वीं बैठक दक्षिण-अफ्रीका के डरबन में 19 मई 2015 को संपन्न हुई. इसकी सह अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री मैती नकोआना मशाबने और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा की गई. इस बैठक में जेएमसी के अधीन 7 उप समितियों के अधिकारी भी उपस्थित थे.
संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग (जेएमसी) की 9वीं बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
1. संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग को अधिक परिणामोन्मुख बनाने के लिए दोनों विदेश मंत्री सहयोग के पांच वर्षीय सामरिक कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत काम करने पर सहमत हुए. उन्होंने सहयोग के लिए प्राथमिकता के क्षेत्रों को चिन्हित किया जो निम्नलिखित हैं.
• रक्षा
• गहन खुदाई
• विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
• कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण
• बीमा
इसे सुगम बनाने के लिए व्यापार एवं आर्थिक मामलों पर एक नए संयुक्त कार्य समूह का गठन करने का निर्णय लिया गया.
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर एक नई उप समिति का गठन करने तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) में सहयोग को बढ़ावा देने का भी निर्णय लिया गया.
3. दोनों देशों ने वर्ष 2017 में परस्पर सुविधाजनक तिथि को संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की अगली (10वीं) बैठक भारत में आयोजित करने का निर्णय लिया.
बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु
• दक्षिण अफ्रीका ने सुझाव दिया कि एक भारत – दक्षिण अफ्रीका तरजीही व्यापार करार (पीटीए) संपन्न करने के लिए वार्ता शुरू की जाए.
• विदेश मंत्री मशाबने ने यह भी आशवासन दिया कि दक्षिण अफ्रीका परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा.
• दोनों विदेश मंत्रियों ने ब्रिक्स, इब्सा, आईओआरए, आतंकवाद की खिलाफत, साइबर सुरक्षा, बहुपक्षीय संस्थाओं, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार सहित क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की.
• दक्षिण अफ्रीका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता को स्वीकार किया तथा वह इस बात पर सहमत हुआ कि चूंकि वर्ष 2015 संयुक्त राष्ट्र की 70वीं वर्षगांठ है, इसलिए सुधार प्रक्रिया की गति तेज करने एवं ठोस परिणाम की दिशा में काम करना चाहिए.
निमंत्रण
जेएमसी से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा से मुलाकात की तथा अक्टूबर 2015 में नई दिल्ली में तीसरी भारत–अफ्रीका मंच शिखर बैठक (आईएएफएस-III) में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण दिया. साथ ही विदेश मंत्री स्वराज ने इसके लिए विदेश मंत्री मशाबने को भी निमंत्रण दिया.
विदित हो कि भारत-दक्षिण अफ्रीका संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की आठवीं बैठक नई दिल्ली में 7 मार्च 2011 को आयोजित की गई थी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation