भारतीय-अमेरिकी फिल्मकार विजय मोहन की फिलाडेलफिया में सड़क दुर्घटना में घायल होने के एक सप्ताह बाद 18 मई 2015 को निधन हो गया. 26 वर्षीय विजय मोहन की बाइक को एक कार ने 10 मई 2015 की रात को टक्कर मार दी थी.
शिकागो के उपनगर में जन्मे विजय मोहन ने भारत में माध्यमिक स्कूल की पढ़ाई की थी और फिर उन्होंने टेम्पल यूनिवर्सिटी से फिल्म और मीडिया आर्ट्स में डिग्री प्राप्त की.
<p><a href="http://shop.jagranjosh.com/current-affairs-april-2015-ebook-hindi.html" target="_blank"><img src="http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Articles/CAAprileBook2015HN.jpg" alt="" /></a></p>

Comments
All Comments (0)
Join the conversation