भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI: Board of Control for Cricket in India, बीसीसीआइ) ने मैच प्रसारण अधिकार धारक निंबस का अनुबंध रद्द कर दिया. बीसीसीआइ की कार्य समिति की आपात बैठक में 12 दिसंबर 2011 को यह निर्णय लिया गया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच प्रसारण अधिकार स्वरूप मिलने वाले भुगतान राशि के मुद्दे पर यह निर्णय लिया. बीसीसीआइ ने साथ ही बैंक गारंटी की निंबस की दो हजार करोड़ रुपये की राशि भी जब्त ली.
निंबस ने अक्टूबर 2009 को चार साल के लिए बीसीसीआइ के साथ 2000 करोड़ रुपये का करार किया था. बीसीसीआइ के अनुसार प्रसारणकर्ता निंबस ने 24 करोड़ रुपये का भुगतान किया, लेकिन अब भी उसे 88 करोड़ रुपये का भुगतान करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation