काठमांडू में 10 से 13 अप्रैल 2014 तक चले 7वें दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप में भारतीय जूडोकाओं ने 10 स्वर्ण पदक जीता.
7वें दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप में 12 सदस्यीय भारतीय टीम ने हिस्सा लिया. जिसने कुल 10 स्वर्ण पदक के साथ ही साथ 1 रजत और 1 कांस्य पदक भी हासिल किया.
भारतीय जूडो के अनुसार ‘जूडो खेलने वाले सभी दक्षिण एशियाई देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका ने दक्षिण एशिया जूडो महासंघ की इस आधिकारिक चैंपियनशिप में भाग लिया.
विदित हो कि 6 वां दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप पाकिस्तान में आयोजित की गई थी., जिसमें भारत ने कुल 10 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता था.
भारतीय पदक विजेताओं की सूची
पुरुष वर्ग में नवजोत चाना (60 किग्रा), इरोम संजू सिंह (66 किग्रा), नवदीप चाना (73 किग्रा), विकेंद्र सिंह (81 किग्रा) और अवतार सिंह (90 किग्रा) ने स्वर्ण पदक हासिल किए, जबकि खदम याइमा सिंह (100 किग्रा) ने रजत पदक जीता.
महिला वर्ग में एंगोम अंकिता चानू (52 किग्रा), सुचिका तरियाल (57 किग्रा), गरिमा चौधरी (63 किग्रा), हुद्रोम सुनीबाला देवी (70 किग्रा) और चौधरी जिना देवी (78 किग्रा) ने स्वर्ण पदक तथा रजनी बाला (48 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation