भारतीय मुक्केबाज सरजूबाला देवी (48 किग्रा) और स्वीटी (81 किग्रा) ने जेजू (दक्षिण कोरिया) में आयोजित आठवीं विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 24 नवंबर 2014 को अपने-अपने वर्ग में रजत पदक जीता. खिताबी मुकाबले में सरजूबाला को विश्व की नंबर तीन महिला मुक्केबाज कजाखस्तान की ‘नाजिम किजाइबे’ से हार का सामना करना पड़ा वहीं स्वीटी को फाइनल मुकाबले में चीन की यांग झियावोली यांग के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा.
खिताबी मुकाबले के पहले राउंड में सरजूबाला ने आक्रामक खेल दिखाया वहीं कजाख मुक्केबाज नाजिम ने भी बेहतरीन काउंटर पंच लगाए, लेकिन पहला राउंड भारतीय मुक्केबाज सरजूबाला के नाम रहा. दूसरे राउंड में नाजिम ने वापसी करते हुए बाउट को बराबरी पर ला दिया. तीसरे राउंड में एक बार फिर नाजिम भारतीय मुक्केबाज पर भारी पड़ीं और अंतिम और निर्णायक राउंड में दोनों मुक्केबाजों ने एक-दूसरे के हमले करने का इंतजार किया. हालांकि रेफरी की चेतावनी के बाद विश्व नंबर तीन नाजिम ने कई शानदार पंच लगाए, जिसके बाद उन्हें विजेता चुना गया. वहीं, स्वीटी अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी के सामने टिक नहीं सकीं.
विदित हो की भारत ने सातवीं विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एक कास्य पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation