भारतीय मूल की नीना दावुलुरी ने मिस अमेरिका 2014 का खिताब 16 सितम्बर 2013 को जीता. नीना दावुलुरी मिस अमेरिका का खिताब जीतने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं.
न्यूजर्सी की अटलांटिक सिटी में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में सिराकुज शहर की नीना दावुलुरी को ताज और 50000 डॉलर की ईनामी राशि दी गई. नीना दावुलुरी को पूर्व मिस अमेरिका मेलोरी हेगन ने ताज पहनाया.
प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस कैलिफोर्निया क्रिस्टल ली और तीसरे स्थान पर मिस ओकलाहोमा केसले ग्रिसवोल्ड रहीं.
नीना दावुलुरी से संबंधित मुख्य तथ्य
• इससे पहले नीना दावुलुरी ने मिस न्यूयॉर्क का खिताब जीता था.
• वह अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहती हैं.
• नीना दावुलुरी ने 'मिशीगन मेरिट अवार्ड', 'नेशनल ऑनर सोसायटी' जैसे सम्मान भी प्राप्त किए हैं.
• उन्होंने मिशीगन यूनिवर्सिटी से मस्तिष्क विज्ञान में पढ़ाई की है.
• उन्होंने 15 वर्षों तक भारतीय नृत्य की ट्रेनिंग ली है.
• उन्होंने मिस अमेरिका प्रतियोगिता में बॉलीवुड शैली का नृत्य पेश किया.
मिस अमेरिका प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में अमेरिका के 50 राज्यों की 53 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1921 में हुई थी और एबीसी चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation