भारतीय मूल की ब्रिटिश जासूस नूर इनायत खान की प्रतिमा का लंदन में 8 नवंबर 2012 को अनावरण किया गया. गॉर्डन स्क्वेयर गार्डन्स में उस मकान के नजदीक प्रतिमा स्थापित की गयी है जहां वह बचपन में रहा करती थी. ब्रिटेन में किसी मुसलमान को समर्पित और किसी एशियाई महिला के सम्मान में यह इस तरह का पहला स्मारक है.
प्रतिमा का अनावरण महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की बेटी राजकुमारी एनी ने किया. नूर जर्मनी द्वारा यातना दिए जाने और गोली मारे जाने से पहले द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फ्रांस में काम करती थी.
नूर को फ्रांस में उसके द्वारा किए गए काम तथा 10 महीने तक चली यातनाओं के बावजूद पूछताछ करने वालों को कोई भी राज नहीं उगलने के लिए मरणोपरांत जॉर्ज क्रॉस से सम्मानित किया गया था. वह टीपू सुल्तान की वंशज थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation